खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में जिला क्षय रोग अधिकारी,एड्स नियंत्रण अधिकारी द्वारा एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने के लिये युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम के अर्न्तगत दो प्रकार की प्रतियोगिता रेड रन मैराथन व रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता की जानी है, जिसका कार्यस्थल आरएमपी डिग्री कालेज है।
रेड रन मैराथन प्रतियोगिता आरएमपी0 डिग्री कालेज मे 30 जुलाई 24 को सुबह 6 बजे प्रस्तावित है। जिसके क्रम मे 25 छात्र, 25 छात्राएं एवं 25 ट्रांसजेंडर के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिनकी आयु वर्ग 17 से 25 होगी एवं रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 2 अगस्त 24 सुबह 10 बजेे आरएमपी डिग्री कालेज में किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें प्रतिभागियों की आयु वर्ग 14 से 18 व कक्षा 8, 9 एवं 11 के विद्यार्थी होंगे।