बिजली ठीक कराने को लेकर हुआ था विवाद |
गांव के दबंगो ने घर में घुसकर नौकर और दो भाइयो पर किया था
परिजनों संग ग्रामीणों ने अस्पताल में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर काटा हंगामा|
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंथरा गाँव में रविवार रात गाँव में बिजली ठीक कराने को लेकर विवाद हो गया उसके कुछ देर बाद ही गांव के ठाकुर समुदाय के लोगो ने घर में घुस नौकर और दो भाइयो पर हमला बोल दिया और लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर दिए पिटाई से एक युवक की हालत बिगड़ गई जिसे परिजन इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले गए थे जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया |
बंथरा क्षेत्र के ग्राम बंथरा में इंद्र कुमार पांडेय पुत्र स्व शिवकांत पांडेय अपने दो बेटो अभिषेक उर्फ़ रमन पांडेय और हितेष उर्फ रितिक पांडेय (21) पत्नी और नौकर मैकूलाल के साथ रहते है और बंथरा बाजार में लोहे एंगल का कारोबार करते है | इंद्र कुमार के मुताबिक रविवार रात गांव में बिजली नहीं आ रही थी केवल चार पांच ठाकुरो के घर पर लाईट आ रही थी जिसपर उनके बेटो ने ग्रामीण वासियो संग सिकंदरपुर उपकेंद्र पर जेई अजय यादव से शिकायत किया था | शिकायत के बाद रात्रि करीब 9 बजे बिजली सही कराने के लिए ट्रांसफार्मर पर गए थे जहाँ ठाकुर समुदाय के लोगो से विवाद हुआ और उनलोगो ने अपने घरो की लाइटे चले जाने की बात कह बिजली ठीक होने नहीं दिया | इस विवाद के करीब एक घंटे बाद गाँव में रहने वाले अवनीश पुत्र शत्रुधन सिंह , हिमांशु सिंह प्रयांशु प्रत्युष पुत्रगण कन्हैया सिंह व शनि सिंह पुत्र विनोद सिंह दस अज्ञात साथियो संग लाठी डंडे व असलहे से लैस होकर उनके घर में घुस आए और नौकर मैकूलाल समेत उनके दोनों बेटो पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे काफी अंदरूनी चोटे आई | रात्रि समय उनके छोटे बेटे रितिक की हालत बिगड़ गई जिसे वह इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने लोकबंधु अस्पताल के लिए रेफर कर दिया | जब लोकबंधु अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस को सूचना दी |
अस्पताल में परिजनों ने ग्रामीणों संग बंथरा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर काटा हंगामा|
रितिक की मौत की खबर गाँव में आग की तरह फ़ैल गई और सोमवार सुबह अत्यधिक संख्या में ग्रामीण लोकबंधु अस्पताल पहुँच गए | आक्रोशित ग्रामीणों ने बंथरा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करने लगे और शव को पोस्टमार्टम जाने से रोक लिया और सर्वप्रथम कार्यवाई करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे | पिता बिलख बिलख कर रोने लगे और कहने लगे कि पुलिस ने समय पर कार्यवाई करती और उसके बेटे का मेडिकल कराया होता तो बेटे की जान बच सकती थी |
कार्यवाई के बजाये लूडो खेलती रही पुलिस
अस्पताल में मृतक के पिता ने बंथरा पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि मारपीट की घटना की शिकायत लेकर वह रात समय ही बंथरा थाने गए थे रात्रि समय डियूटी पर मौजूद दरोगा लूडो खेल रहा था शिकायत के बावजूद भी दरोगा ने कोई कार्यवाई नहीं किया |
वर्जन
एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित किया गया है | जल्द ही आरोपित पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार कर लिए जायेंगे |