खबर दृष्टिकोण संवाद
खड्डा /कुशीनगर । सोमवार को जनपद के क्षेत्र के अंतर्गत थाना हनुमानगंज पुलिस टीम ने सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित पनियहवा रेलवे स्टेशन के पास दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपित स्थानीय थानाक्षेत्र के बेलवनिया मिशन (दरगौली) निवासी स्टीफन पुत्र दर्शन व अंगद पुत्र सुदर्शन हैं जिनके विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म समेत पास्को एक्ट से संबंधित मामले दर्ज किए गए थे जिसके आधार पर गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हनुमानगंज से थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल समेत उ0नि0 धर्मदेव चौधरी, शमशेर यादव, का0 विवेकानन्द पटेल, धीरज कुमार व रामबरन मौर्या शामिल रहे।
