खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | मानक नगर थाना क्षेत्र के सिंगार नगर में रहने वाले एक खाताधारक के क्रेडिट कार्ड से हजारो रूपये निकल गए यह ट्रांजेक्शन अन्य देश से किया गया जिसकी जानकारी होने पर खाताधारक ने अपने बैंक में संपर्क कर मानक नगर थाने पर शिकायत की है |
मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि सिंगार नगर निवासी शिवम मलिक पुत्र स्व राजकुमार मलिक के अनुसार 12 जुलाई की शाम उनके खाते के क्रेडिट कार्ड से 97476 रूपये निकल गए जबकि उनके पास न कोई ओटीपी आया और न ही उन्होंने क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी से शेयर किया | यह पैसे थाईलैंड से वहां की करेंसी के हिसाब से निकाले गए है जोकि आईसीसीआई बैंक से निकाला गया है | जिसकी जानकारी मोबाईल फोन पर मैसेज आने पर हुआ | पीड़ित खाताधारक ने अपने बैंक में सम्पर्क कर क्रेडिट कार्ड ब्लाक करा मानक नगर थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |