उमस भरी गर्मी में मरीज व तीमारदारों का बुरा हाल |
खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । स्वास्थ्य विभाग द्वारा भले ही बीमारियों से बचने के लिए लोगों को साफ सफाई रखने के उपदेश दिए जाते हों। लेकिन सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संबंधितों की लापरवाही के कारण जगह-जगह गंदगी व्याप्त है। यहां इंडियामार्का 2 हैंड पंप और वाटर कूलर खराब पड़े होने के कारण उमस भरी गर्मी में मरीज और उनके तीमारदारों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। बताते चलें कि संक्रामक रोगों से बचने के लिए शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर सफाई अभियान चलाए जाते रहते हैं। लेकिन
सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हालात यह है कि जगह-जगह आवारा जानवरों के मल से परिसर में गंदगी फैली पड़ी है। यहां पर अस्पताल परिसर स्थित बिल्डिंग के अंदर गैलरी में प्राय कुत्तों का जमावड़ा बना रहता है। पूरे दिन यह आवारा कुत्ते अस्पताल परिसर या बिल्डिंग के अंदर जगह-जगह बैठे रहते हैं। साथ ही आवारा जानवर भी घूमते रहते हैं। परिसर में जगह-जगह गोबर फैला पड़ा रहता है। लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं। बरसात के दिनों में यहां आवारा जानवरों के मल (गोबर) से फैली गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। सबसे ज्यादा दिक्कत तो इस समय यहां मरीज और तीमारों दारों को पीने के पानी की झेलनी पड़ रही है। बताते हैं कि अस्पताल में लगा वाटर कूलर और इंडियामार्ट 2 हैंड पंप पिछले काफी दिनों से खराब पड़े हैं। जिससे यहां दवा लेने आए मरीज और उनके तीमारदारों को पीने के पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।
