ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां के अहिनवार गांव के चंद्र सरोवर तालाब में मनरेगा के तहत चल रहे दो दिवसीय कार्य और एक दिन की उपस्थिति दर्ज का आरोप लगाते हुए नाराज मजदूरों ने काम बन्द कर हंगामा करते हुये मौके पर प्रदर्शन किया।मजदूरों का आरोप है था कि जेई द्वारा पंचायत मित्र से कहकर दो दिनों के काम के लिए एक दिन की ही उपस्थिति दर्ज कराई गई।वहीं मामले को लेकर जेई ने कहा मानक के अनुसार मजदूरों ने काम नही किया इसलिए एक दिन की ही उपस्थिति दर्ज की गई। मामले को लेकर मजदूरों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की।मनरेगा के तहत अहिनिवार धाम में बीते 26 जून से सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है जिसमें 86 मजदूर लगे हुए है। दो दिन काम होने के बाद शनिवार को मजदूरों ने काम बन्द कर दो दिन काम कराया और एक दिन की हजारी लगाई ‘ यह आरोप लगाते हुए मेठ इंद्रभान यादव के नेतृत्व में मजदूर शिवराजा, राजरानी, परशुराम, राधेलाल, शयमलाल, अर्चना, कमलेश सहित दर्जनों मजदूर आक्रोशित हो गए और काम बन्द कर चन्द्र सरोवर के पास ही हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मजदूरो का यह आरोप भी था कि राती प्रधान नवनीत द्वारा मनरेगा का काम बताकर राती गांव में 6 माह पूर्व नाली निर्माण में 20 मजदूर 20 दिन काम किये जिसकी मजदूरी आज तक नही मिली। इसके अलावां राती बाजार की सड़क का 4 दिन काम हुआ जिसकी करीब 100 मजदूरों को मजदूरी नही दी गई। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद मजदूरो ने जब तक मजदूरी नही मिलेगी तब तक काम ठप रहने
की बात करते हुए अधिकारियों से शिकायत करने की बात कहकर लौट गए। जिसके बाद मजदूरों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर सामुहिक रूप से शिकायत की। मनरेगा के तकनीकी सहायक जेई राजकिशोर शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो दिन काम चला लेकिन मानक के अनुसार मजदूरों ने काम नही किया और हाजिरी पंचायत मित्र रामसूरत ऑनलाइन फ़ोटो खींचकर लगाता है। उसको दो दिन हाजिरी लगाने के लिए बोलता हूं।