फतेहपुर, किशुनपुर थाने के गाजीपुर गांव में बीते 24 घंटे से लापता 14 वर्षीय किशोर का शव सोमवार अपराह्न आबादी के बाहर गन्ना के खेत में मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जांच तेज कर दी। गांव के रहने वाले वीरेंद्र यादव का पुत्र विनय यादव कक्षा आठवीं में पढ़ता था। रविवार को तीन बजे अचानक वह लापता हो गया। स्वजन देर शाम तक लापता किशोर को खोजते रहे। गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के दरवाजे पर लोगों ने देखे जाने की पुष्टि की। कई बार स्वजन उस घर के आस-पास पहुंचकर किशोर को खोजते रहे। रात भर खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं लगा, तब स्वजन ने किशुनपुर थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई। एसओ शेर सिंह राजपूत मय फोर्स गांव जाने के लिए निकले, तभी पुलिस को रास्ते में सूचना मिली कि लापता किशोर का शव शशि रैदास के गन्ना के खेत में पड़ा मिला। बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंसा था। खाद छिड़कने गए किसान ने शव पड़ा होने के बारे में उसके स्वजन को जानकारी दी। कुछ देर बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। स्वजन से बातचीत के बाद पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिस परिवार के ऊपर हत्या का शक जाहिर किया जा रहा है, उनके यहां खून के दाग मिले हैं। सीओ गयादत्त मिश्र मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं।