धारदार हथियारों से किया जानलेवा हमला एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती।
पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी।
संवाददाता विकाश सिंह
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में जनरल स्टोर चलाने वाला दुकानदार, दुकान बन्द कर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने कर्मचारी के साथ बाइक से बिजनौर कोतवाली क्षेत्र स्थित घर लौट रहा था,अभी वह सभा खेड़ा पहुंचा था कि, दो कारों से आए आधा दर्जन लोगों ने पहले बाइक में टक्कर मार कर गिरा दिया,फिर कार में साथ लाए ईंट और रॉड से सिर पर हमला कर दिया,शोर मचाने पर जब लोग जुटने लगे तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले,सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया,और उनके परिजनों को सूचना दी,पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
मनोज कुमार यादव,ग्राम ललई खेड़ा, असरफ नगर, थाना बिजनौर ,लखनऊ में रहते हैं। उन्होनें बताया कि उनका बेटा आकाश यादव वृंदावन योजना स्थित कहलों बिल्डिंग में जनरल स्टोर चलाता है।बीती 22 मई की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बेटा आकाश यादव उम्र 21 वर्ष, अपने कर्मचारी संजय के साथ दुकान बन्द कर घर वापस लौट रहे थे। आकाश व संजय दोनो अभी सभा खेड़ा गांव स्थित सनराईज हास्पिटल से 300 मीटर आगे पहुंचे थे कि दो गाड़ी एक आई 10, और एक स्विफ्ट गाड़ी से आए लोगों ने आकाश और संजय को रोककर, पत्थर और लाठी डन्डे से बहुत मारे, और असलहे से मारने की धमकी दी।पैसे के लिये धमकी दी, संजय और आकाश का सर फोड़ दिया। आकाश एपेक्स ट्रामा सेन्टर में भर्ती है, जब कि संजय सनराइज अस्पताल में भर्ती है।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है।