Breaking News

तीन दिनों से फुंके पड़े विद्युत ट्रांसफार्मर का अधिकारी नही दे रहे ध्यान

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित/ सीतापुर ।प्रदेश शासन ने 24 घंटे में ट्रांफार्मर बदलने का निर्देश दिया है । विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात जिम्मेदार अधिकारी उनके निर्देशों की हवा निकालने से नही चूक रहे है । रामकोट फीडर पर स्थित ग्राम गजोधरपुर में बीते तीन दिनों से दोनो विद्युत ट्रांसफर फुंके पड़े है । इस प्रचंड गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल संकट सहित तमांम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । गांव में लग भग एक हजार की आबादी निवास करती है । तीन दिन से बिजली नहीं है।लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है । पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है । प्रचंड गर्मी के चलते ग्रामीण बच्चे बुजुर्ग अंधेरे में रात गुजारने पर मजबूर हो रहे हैं । आपको बता दें कि ग्राम गजोधरपुर में विद्युत आपूर्ति करने के लिए 25 केवी व 15 केवी के दो विद्युत ट्रांसफर रखे थे । प्रचंड गर्मी के कारण दोनों ट्रांसफार्मर फुंक गए हैं । बीते तीन दिनों से ग्रामीण काफी परेशान हैं । उनके सभी कार्य प्रभावित होकर रह गए हैं । भीषण गर्मी में लोग बेहाल होकर घर के बाहर टहलने पर मजबूर हो रहे हैं । यहां के विद्युत उपभोक्ता धर्मेंद्र , विनोद यादव , बराती लाल यादव , अमित यादव , प्रकाश यादव , शिवसागर यादव , पवन यादव , अटल बिहारी श्रीवास्तव , कमल बिहारी श्रीवास्तव , राजा राजवंशी , शीशपाल राजवंशी अशोक शुक्ला , संतोष शुक्ला , दीपक शुक्ला आदि का आरोप है । कि विद्युत उपकेन्द्र में तैनात जेई समित कुमार से कई ट्रांसफर बदलने की सिकायत की जा चुकी है । परन्तु तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदले गए हैं । इस सम्बंध में जेई समित कुमार से बात की गई तो उन्होने बताया है कि जनपद के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है । ट्रांसफार्मर मिलते ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा ।

About Author@kd

Check Also

परिवहन विभाग की जांच कार्य शैली पर उठ रहे सवाल

  खबर दृष्टिकोण मिश्रित/ सीतापुर । नगर में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड और रोड के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!