खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में चोरी,नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी मिश्रिख राजेश यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना संदना पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त कुलदीप शुक्ला उर्फ छोटू पुत्र स्व० सत्यप्रकाश शुक्ला निवासी नवीपुर थाना लहरपुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त से चोरी के प्रयास के दौरान प्रयुक्त एक प्लास,एक कटर,एक लोहे की राड , एक मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर बरामद हुए हैं । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी लूट,चोरी,नकबजनी,अवैध शस्त्र व मादक द्रव्य आदि के संबंध में एक दर्जन अभियोग जनपद सीतापुर एवं जनपद लखनऊ में पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।