श्री रामलीला महोत्सव का फीता काटकर मुख्य अतिथि आनंद यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया भव्य शुभारंभ
दिनेश तिवारी पीपरी प्रधान गुड्डा उदैनिया व दिनेश उदैनिया ने कहा भगवान राम का जीवन चरित्र सभी युगों से प्रशंसनिक है
जीवन यादव ब्यूरो खबर दृष्टि कोण जालौन
(जालौन)। ग्राम जगनपुरा में श्री रामलीला महोत्सव का दिन शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि आनंद यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि आमोद उदैनिया राष्टीय उपाध्यक्ष प्रधान संघ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रामलीला महोत्सव का उद्घाटन किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा भगवान राम विश्व भर के सनातनियों की आत्मा में रचे-बसे हैं। उनका जीवन चरित्र सभी युगों में प्रासंगिक है लोग राम के आदर्शों से अगर थोड़ा बहुत भी ग्रहण कर सके तो उनका जीवन सफल हो जाएगा। ग्राम जगनपुरा में स्थित रामलीला रंगमंच पर भगवान गजानन की पूजा अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। आमोद उदैनिया एवं समाजसेवी रमेश मिश्रा कैलिया ने कहा भगवान राम ने मर्यादाओं का पालन करते हुए समाज को संदेश दिया कि एक मनुष्य को किस तरह परिवार समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्यों में तादात्म्य बिठा कर चलना चाहिए। उन्होंने अधर्म का नाश कर धर्म पर चलना सिखाया। वही विनोद व्यास कैलिया प्रधान व सरताज खान धोरपुर प्रधान ने कहा राम को भारतीय संस्कृति का आदर्श निरुपित करते हुए कहा, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने वनवास ने सीता अन्वेषण के दौरान समाज के सबसे दबे कुचले लोगों को संगठित किया शबरी के जूठे बेेर खाकर उन्होंनेे समाज को संदेश दिया कि कोई छोटा बड़ा नहीं होता बल्कि लोगों की सोच और कार्य ही किसी को छोटा और बड़ा बनाते हैं। रामलीला समिति ने अतिथियों ब पत्रकारों को माला ब शॉल पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार निरंजन रिशव पटेल उपाध्यक्ष प्रहलाद महामंत्री अमित निरंजन कोषाध्यक्ष पंकज प्रवीण रामसजीवन रविंद्रकुमार नेतसिंह कृष्णपाल सिंह राहुल श्यामजी भोले



