पीड़ित की शिकायत पर आशियाना थाने में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपत्ति ने एलडीए से आवंटित फ़्लैट को विक्रय करने के लिए लाखो रूपये लेकर फ़्लैट का एग्रीमेंट कर दिया किन्तु एलडीए में आवंटी का पैसा बकाया होने पर आवंटन को रद्द कर दिया इसके बावजूद भी दंपत्ति ने एग्रीमेंट का रुपया वापस नहीं किया जिसपर पीड़ित ने स्थानीय आशियाना थाने पर शिकायत की है | पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है |
आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एच में रहने वाले पेशे से कार बाजार का कारोबार करने वाले पीड़ित अनिल कुमार तिवारी पुत्र देवकी नंदन तिवारी के मुताबिक अप्रैल 2022 में ब्रोकर राघवेन्द्र सिंह राठौर पुत्र स्व बीबी सिंह निवासी सेक्टर आई एलडीए कालोनी के द्वारा उनकी मुलाकात मनोज कुमार शर्मा पुत्र गुरु प्रसाद शर्मा निवासी बंगला बाजार जेल रोड से हुआ था | मनोज का एलडीए से आवंटित एक फ़्लैट शारदा नगर रश्मि खंड में स्थित है जिसे वह बेच रहे थे जिसको लेकर खरीदने के लिए उनका सौदा हुआ था उन्होंने एग्रीमेंट के दौरान कुल तीन लाख बीस हजार रूपये का आवंटी को भुगतान किया था लेकिन आवंटी उस फ़्लैट पर उसे कब्ज़ा नहीं दे पा रहा था सौदे के दौरान तय हुआ था कि एलडीए का कुछ भुगतान बकाया है जिसे वह एलडीए में जमा करा फ्लैट उसे रजिस्ट्री कर देगा | लेकिन दो वर्षो तक आवंटी उसे टरकाता रहा लेकिन फ्लैट पर न ही कब्ज़ा दिया और न ही रजिस्ट्री की | बीते 1 अप्रैल को जब उसने आवंटी से मुलाकात किया तो उसे जानकारी हुआ कि एलडीए ने पैसा जमा न होने के कारण आवंटन को रद्द कर दिया | हकीकत सामने आने पर पीड़ित ने धोखे से उसके रूपये हड़प लेने का आरोप लगा आशियाना थाने पहुँच आरोपितों के खिलाफ शिकायत की है | पीड़ित की शिकायत पर आशियाना पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है |



