खबर दृष्टिकोण सुनील मणि
राजधानी लखनऊ के आलमबाग वी आई पी रोड, गोपालपुरी निवासी शांति प्रकाश पुत्र लक्ष्मण प्रसाद पिछले दिनों 20 अप्रैल 2024 से लापता है घर में बिना कुछ बताए हुए घर से लापता हो गए हैं, परिवारिक जनो ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला, परिवारिक जनो ने कृष्णा नगर आलमबाग थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है ,और थाना प्रभारी सहित कृष्णा नगर पुलिस खोजबीन करने में जुटी , परिवारिक जनो ने बताया, गुमशुदा पुरुष की उम्र लगभग 47 वर्ष है, रंग गेहुआ ,लंबाई 5 फुट 2 इंच, हुलिया सामान्य कद, काठी, नाक पर काला मसा है, सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹30000 राशि पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ,यदि किसी को कहीं पर दिखाई पड़े तो इस नंबर पर सूचना करें, 6386929201, 9452 463249, 9956747096, 9452 30 2182,



