(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मेड़ईखेड़ा गांव में बैखोफ चोरो ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर पांच लाख के जेवरात व नगदी उड़ाई)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज क्षेत्र के हुलासखेड़ा मजरा मेड़ईखेड़ा गांव में अरूण यादव अपनी पत्नी सुनीता व मां धर्मावती,छोटे भाई अर्जुन के साथ रहता है,अरूण यादव ने बताया वो मोहनलालगंज कस्बे में स्थित एक निजी ज्वैलर्स की दुकान में काम करता है,उसकी पत्नी अपने मायके चली गयी थी,बुद्ववार की सुबह वो ओर छोटा भाई अपने काम पर चला गया,घर पर मां धर्मावती अकेली थी,दोपहर दो बजे के करीब मां घर के दरवाजे में ताला बंदकर पड़ोस में चाची के घर काम से चली गयी,जिसका फायदा उठाते हुये बैखोफ चोर दीवार फादकर घर के अंदर घुसकर कमरो के दरवाजो समेत इसके अंदर रखी अलमारी व कई बक्सो का ताला तोड़कर उसमें रखी विवाहिता दो बहनो संगीता व अनीता समेत पत्नी सुनीता के पांच लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात व चालीस हजार की नगदी चुरा ले गये।चाची के घर से लौटी मां ने घर के कमरो के दरवाजो के ताले टूटे व अंदर सामान बिखरा देखा तो उसके होश उड़ गयें।मां की सूचना के बाद काम से लौटे बेटे अरूण यादव ने हुलासखेड़ा चौकी पुलिस से दिनदहाड़े घर में हुयी चोरी की घटना की पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।जिसके बाद चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित ने शिकायत की है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।