खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम एवम् आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये है ।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिधौली आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामपुरकलां टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों रिंकू धोबी पुत्र तेजराम निवासी सरवां जलालपुर थाना रामपुर कलां ,अमरसेन पुत्र निरंजन प्रसाद निवासी पिपरा कबरा थाना रामपुर कलां को 2 अवैध तमंचा व 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त रिन्कू थाने का हिस्ट्रीशीटर है। गिरफ़्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।
