ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे के मौरावा रोड निवासी अफसाना ने बताया 4नवम्बर 2022 को उसका विवाह इरफान निवासी कंचननगर थाना शुक्लागंज जनपद उन्नाव के साथ हुआ था,शादी के कुछ दिनो बाद ही कम दहेज लाने की बात कहकर पति इरफान,ससुर जान मोहम्मद,सास रेशमा,ननद अफसाना,रूकसार उसे प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे।मायके पक्ष की प्रताड़ना से अजीज होकर वो अपने मायके चली आयी,जिसके बाद पति चोरी छुपे विदेश चले गये ओर ससुरालीजन उसे दस लाख रूपये दहेज में लाने के बाद ही घर में घुसने देने की धमकी देते हैं।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति इरफान समेत ससुरालीजनो के विरूद्व दहेज प्रथा,प्रताड़ना समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।