खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सतीश चंद्र शुक्ल के नेतृत्व में थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट थाना हरगांव में वांछित 2 अभियुक्त जावेद खां पुत्र मुन्ना उर्फ मुन्नन खां नि. बसेती थाना इमिलिया सुल्तानपुर हाल पता ग्राम बरोसा थाना हरगांव सीतापुर 2. नफीस खां पुत्र खलील खां नि. ग्राम बरोसा थाना हरगांव को छौछिया मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों से एक-एक अवैध तमंचा व एक-एक कारतूस भी बरामद हुआ है। अभियुक्त शातिर अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में गोवध जैसे अपराध में अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।



