Breaking News

मुख्तार अंसारी की पत्नी का फ्लैट सीज

 

लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पुलिस माफियाओं के खिलाफ लगातार लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को गाजीपुर जिले की पुलिस ने महानगर में पेपर मिल कॉलोनी स्थित मुख्तार की पत्नी अफशां के नाम दर्ज फ्लैट की कुर्की की। यह कार्यवाही गैंगेस्टर एक्ट में की गई है। गाजीपुर जिले की पुलिस ने कुर्की से पहले की नोटिस कुछ दिन पहले चस्पा की थी। गाजीपुर जिले में अफशां अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआइआर पंजीकृत है। इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। अफशां अंसारी के नाम पर लिए गए शस्त्र के क्रय विक्रय में अनियमितता पाई गई थी।शासन के आदेश पर छानबीन की गई तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद अफशां अंसारी को बयां दर्ज करने के लिए बुलाया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस को सहयोग नहीं किया। जून 2020 में गाजीपुर पुलिस ने पेपर मिल कॉलोनी स्थित फ्लैट पर नोटिस चस्पा कर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। बावजूद इसके अफशां अंसारी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। अफशां फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। हजरतगंज कोतवाली में मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी व अन्य के खिलाफ जालसाजी की एफआइआर दर्ज है। हाल में ही गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार के साले के खिलाफ भी कार्यवाही की थी और उसकी संपत्ति जब्त की गई थी। बुधवार शाम करीब पांच बजे गाजीपुर पुलिस महानगर के अतिरिक्त इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह व पुलिस बल के साथ पेपर मिल कालोनी मेट्रो सिटी के टावर नंबर 20 पहुंची।यहां 10वें तल पर स्थित मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां का फ्लैट सीज कर दिया गया। इस दौरान पहले पुलिस टीम ने लाउडीस्पीकर से एनाउंस किया। इसके बाद डुग्गी पिटवाई गई और फिर कार्यवाही हुई। इस दौरान सदर तहसील के तहसीलदार ज्ञानेंद्र व अन्य लोग भी मौजूद रहें। कुर्की के दौरान फ्लैट में कोई नहीं मिला। मुख्तार के पक्ष के अधिवक्ता फ्लैट की चाभी देने आए थे, जिनके सामने कुर्की की कार्यवाही की गई। फ्लैट की कीमत करीब 1.18 करोड़ रुपये है।डालीबाग स्थित टावरों का हुआ था ध्वस्तीकरण : प्रशासन की ओर से मुख्तार अंसारी के बेटों के नाम से जो दो टावर डालीबाग में थे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यवाही के तहत उनका पूर्व में ही ध्वस्तीकरण किया था। वहीं, गाजीपुर जिले के सैयदाबाड़ा स्थित आवास को भी कुर्क करके प्रशासन ने जब्त कर लिया था।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!