Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस… परसपुर ठट्ठा में सुरक्षित सरकारी जमीनो से शिकायत के बाद भी नही हटे अवैध कब्जे,डीएम से शिकायत

 

(परसपुर ठट्ठा गांव में सुरक्षित सरकारी जमीनो से शिकायत के बाद भी अवैध कब्जे ना हटाने जाने की प्रधान व ग्रामीणो ने डीएम से शिकायत,डीएम ने एसडीएम को दिये कार्यवाही के निर्देश)

 

(मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सीडीओ व डीसीपी की मौजूदगी में सुनी फरियादियों की शिकायतें)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने करते हुये सीडीओ अजय जैन व डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दियें।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को शिकायती पत्र देते हुये परसपुर ठट्ठा प्रधान राजवती समेत दर्जनो ग्रामीणो ने बताया उनके गांव में स्थित कब्रिस्तान की सुरक्षित भूमि समेत खाद के गड्ढे दर्ज सरकारी भूमियों पर कानूनगो व हल्का लेखपाल की शह पर दर्जन भर लोगो पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण करा रहे है।पूर्व में एसडीएम समेत सम्पूर्ण समाधान दिवसो में कई शिकायतो के बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल व काननूगो ने बिना सरकारी जमीन की नाप किये आबादी बताते हुये बिना निर्माण रुकवाये मौके से चले आये।ग्रामीणो ने हल्का लेखपाल पर घूस लेकर सरकारी जमीनो पर कब्जा कराने का आरोप भी लगाया है।डीएम ने एसडीएम को जांच कर सुरक्षित सरकारी जमीनो से तत्काल अवैध कब्जा हटवाये जाने जाने के निर्देश दियें।दूसरी शिकायत एडवोकेट मुन्नालाल यादव निवासी मलौली ने करते हुये बताया उनके गांव में आबादी से सटे सरकारी चकमार्ग पर दबंगो ने कब्जा कर पक्का निर्माण व लोहे के राड गांड दिये है।उक्त चकमार्ग पर अवैध कब्जे से पानी का निकास व रास्ता अवरूद्व है।पूर्व में कई शिकायतों के बाद भी चकमार्ग से अवैध कब्जा नही हटाया गया।डीएम ने एसडीएम को चकरोड की पैमाईश कराकर अवैध कब्जा तत्काल हटवाये जाने के निर्देश दियें।डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह को शिकायती पत्र देते हुये श्री देवी निवासी करमलिनखेड़ा मजरा बरवलिया ने बताया मनरेगा के तहत गांव में चकमार्ग का निर्माण कराया जा रहा था जिसमें वो मजदूरी कर रही थी,18फरवरी2024 को हिमांशू त्रिवेदी व नीलू ने गाली-गालौज करते हुये लाठी डंडो से उसकी व साथी मजदूर राजू रावत कि लांठी डंडो से बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।जिसके बाद निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की तो कोई कार्यवाही नही हुयी।डीसीपी ने थाना प्रभारी को जांच कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दियें।दूसरी शिकायत नंदौली मजरा बरगदिहाखेड़ा गांव निवासी हरिश्चन्द्र ने करते हुये बताया सपा से जुड़ा हुआ एक व्यक्ति उसके गांव आकर भाजपा सरकार के खिलाफ भड़काता है ओर मोदी व योगी को उल्टा सीधा बोलता है ओर लोगो को तरह तरह के प्रलोभन देकर सपा को वोट देने की बात भी कहता है।उक्त व्यक्ति मेरे गांव के अपराधी मंशाराम के साथ घर आकर धमकाता है ओर पूर्व में बेटे को गोली मारने के मंशाराम पर दर्ज कराये गये मुकदमें को वापस लेने की धमकी देता है ओर मुकदमा वापस ना लेने पर अजांम भुगताने की धमकी भी देता हैं।डीसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये थाना प्रभारी निगोहां को जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दियें।एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा ने बताया सम्पुर्ण समाधान दिवस में कुल 127शिकायतें दर्ज हुयी जिनमें से 33शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।इस मौके पर डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह व सीडीओ अजय जैन,एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी राधा रमण सिंह समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

 

फर्जी मुकदमो में फंसाने वाली महिला के विरूद्व कार्यवाही की मांग…

नंदौली मजरा बरगदिहाखेड़ा गांव की यशोदा,कमलेश कुमार समेत अन्य ग्रामीणो ने डीसीपी को शिकायती पत्र देये हुये बताया उनके गांव में रहने वाली एक महिला का समाजिक विवाह नही हुआ परन्तु उसके तीन पुत्र है उक्त महिला गांव के युवको से अवैध सम्बंध बनाकर उनको प्रताड़ित करती है ओर झूठे मुकदमो में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देकर पैसे वसूलती है। उक्त महिला क ई लोगो पर झूठे मुकदमें दर्ज करा चुकी है वही कुछ दिन पहले गांव के एक बुजुर्ग को भी पीटा था ओर अब प्रधान पति पर दबाब बनाने के लिये उनके खिलाफ झूठे व गलत आरोप लगाते हुये पुलिस से शिकायत कर रही हैं।ग्रामीणो ने उक्त महिला के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की मांग की।डीसीपी ने थाना प्रभारी निगोहां को पूरे मामले में गहनता से जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दियें।

 

सभासदो ने ईओ पर आरोप लगाते हुये डीएम से शिकायत….

मोहनलालगंज नगर पंचायत में तैनात ईओ की खराब कार्यशैली के चलते दिन प्रतिदिन सभासदो में आक्रोश बढता रहा है,शनिवार को नाराज सभासद हिमांशु तिवारी,हिमांशु सिंह,अखिलेश समेत अन्य ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर डीएम सूर्यपाल गंगवार से लिखित शिकायत करते हुये ईओ पर विकासकार्यो में पारदर्शिता ना बरतने समेत नगर पंचायत के वार्डो में बनने वाली इंटरलाकिंग व सीसी मार्गो में लगने वाले शिलापटो में सभासदो का नाम ना लिखवाने जाने का आरोप लगाया।वही नगर पंचायत में आयोजित होने वाली बोर्ड बैठक में सभासदो के सवालो का जबाब व विकासकार्यो के बारे में भी नही बताया जाता हैं।डीएम ने एसडीएम को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये है।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!