खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना थाना क्षेत्र में घूम रहे बेखौफ चोरों ने बीएसएनएल के क्षेत्रीय दूरसंचार स्टोर डीपो को निशाना बना डीपो की चहारदीवारी कूद भुमिगत केविल चोरी कर फरार हो गए । डिपो इंचार्ज की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एच एलडीए कालोनी में बीएसएनएल का क्षेत्रीय दूरसंचार स्टोर डीपो है। एक सप्ताह पूर्व तड़के समय चारदीवारी फांद डिपो में घुसे चोरो ने भूमिगत केबिल चोरी कर लिया है जिसकी शिकायत डीपो इंचार्ज
मनीष कुमार रंजन ने किया है | डिपो इंचार्ज के अनुसार बीते 3 मार्च की रात्रि को 50 पेयर की 758 मीटर एवं 7 मार्च की सुबह 3:50 बजे 50 पेयर की 146 मीटर कुल 904 मीटर भुमिगत केविल स्टोर में रखा था जो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी चला गया। वही पीड़ित डीपो के इंचार्ज का कहना था कि उनके सुरक्षा कर्मी रामलोटन ने उन्हें बताया कि वह बीते 7 मार्च की रात्रि ड्यूटी पर था। उसने गस्त के दौरान देखा तो एक व्यक्ति नीचे था जबकि एक व्यक्ति चहारदीवारी पर खड़ा था तथा कुछ लोग चहारदीवारी के दूसरी तरफ थे। सुरक्षाकर्मी के दौड़ाने के दौरान सभी चहारदीवारी कूद कर भाग गये। जिसकी जानकारी उनके गार्ड ने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर देने के साथ उन्हें दी थी। पीआरवी एवं पुलिस चौकी एलडीए आशियाना द्वारा रात में ही मौके का निरीक्षणि किया गया था। पुलिस के अनुसार डीपो इंचार्ज की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।