Breaking News

लूट व चोरी की घटनाओं का अनावरण, 2 शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी गिरफ़्तार 

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर । पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में लूट,चोरी,नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन कर घटनाओं को रोकनें व आपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिसवां उदयराज सिंह के नेतृत्व में 2 फरवरी को थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा लूट,चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये 2 अभियुक्त संजय कुमार पुत्र लालजी पासी ग्राम गोलोक कोड़र टेपरी थाना थानगाँव, अच्छेलाल पुत्र नेकराम पासी निवासी ग्राम नरना पकौड़ी थाना तम्बौर को मारूबेहड़ पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों से लूट,चोरी से संबंधित एक ट्रैक्टर आयशर, ट्राली, एक बैट्रा, 3 मोबाइल रेडमी , आइटेल व टेक्नो बरामद हुए हैं । इसके अतिरिक्त अभियुक्त संजय उपरोक्त से एक तमंचा 12 बोर, 2 कारतूस भी बरामद हुए हैं । अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगो का एक गैंग है जो ट्रैक्टर ट्राली भाड़े पर बुक करते है कुछ दूर ले जाकर चालक को मारपीट कर ट्रैक्टर ट्राली छीन लेते है और इसे बेच देते हैं, टैक्टर छीनने के बाद नम्बर मिटा देते है जिससे पकड़े ना जा सके । मौके पर मौजूद ट्रैक्टर 26 फरवरी को शाम ग्राम करसा से एक ट्रैक्टर 25 सौ रूपये मे बिसंवा से सटरिग का सामान लाने का बहाना बनाकर बुक किया था। जिसे ले जाकर केवानी नदी बिसंवा रोड पुल के पहले ही मन्दिर के पास ट्रैक्टर ड्राइवर को मारपीट कर उतार दिया था और उसका मोबाइल व ट्रैक्टर ट्राली छीन कर ले कर चले गये। आज उसी ट्रैक्टर ट्राली को बेंचने के लिये ले जा रहे थे। करीब 15-16 दिन पहले गोपचन्दपुर जनपद बहराईंच से भी एक ट्रैक्टर ट्राली सटंरिग का सामान लादने के बहाने बुक किया था उसे भी रास्ते मे आकर ड्राइवर को मारपीट कर उतार दिया था और ट्रैक्टर लेकर चले गये थे। इसके अतिरिक्त करीब एक सप्ताह पूर्व कुशवाहा पेट्रोल पम्प परसिया चौराहा के पास खड़ी पिकप से एक बैट्रा 12 बोल्ट व एक मोबाइल आइटेल चोरी कर लिया था। सभी घटनाओं के संबंध में थाना रेउसा पर व थाना थानगांव में मुकदमा पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर व अभ्यस्त अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर प्राप्त साक्ष्यों,तथ्यों के आधार पर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी। अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक घनश्याम राम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य आरक्षी उदित नरायण सिहं , हे.का. रामबहादुर पटेल , का. शुभम तिवारी शामिल रहे।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!