खबर दृष्टिकोण । लेखराज कौशल
हापुड़/मेरठ मेडिकल कॉलेज मे जूनियर डॉक्टरों की खुली गुंडागर्दी देख हर कोई सहम रहा हैं। (5) साल के बच्चे का हाथ कुट्टी मशीन मे कटने पर बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे बच्चे के तीमारदारों को रेजिडेंट डॉक्टरों ने जमकर पीटा, तीमारदार बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे। घायल बच्चा रोता रहा, डॉक्टर पीटते रहे। वीडियो वायरल होते ही (मेरठ पुलिस) ने अज्ञात मे (एफ आई आर) दर्ज कर ली।घटनाक्रम में (3) जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक निलंबित कर दिए, मगर असली गुनहेगरों को बचा दिया गया। वही डॉक्टर मरीज के पिता के साथ में ऐसा सुलूक कर रहे हैं। वीडियो में एक दर्जन तक लोग थे और फिर सिर्फ तीन लोगों पर लिखी गई बाकी को सबको अज्ञात में डाल दिया।



