खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक महिला ने अपने पति के खिलाफ उसे और उसके बच्चो को लाइसेंसी असलहे से धमकाने एवं जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगा स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के आशुतोष नगर निवासी मिथलेश सिंह पत्नी शिवराम सिंह ने अपने पति के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि उसके पति के पास लाइसेंसी रिवाल्वर है और अपने रिवाल्वर से उसे और उसके बच्चो को आये दिन धमकाया करते है कि जान से मार देंगे | धमकियों से परेशान हो पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर रिवाल्वर को कब्जे में ले विधिक कार्यवाई में जुटी है |