खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित /सीतापुर।मिश्रित वन रेंज में तैनात अधिकारियों , कर्मचारियों और लकड़ी माफियाओं की सांठ गांठ के चलते कुतुबनगर दधनामऊ मार्ग पर द्रोणाचार्य घाट से पहले सड़क के किनारे लकड़ी से कोयला बनाने की एक दर्जन तक भठ्ठियाँ खुले आम धधक रही हैं । क्षेत्रीय फारेस्टर डिंपल शर्मा भी इस बात से इन्कार नही कर सकती है । सूत्रों की माने तो इन भठ्ठियों के संचालक जंगल आदि से प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ी कम रेट में खरीद कर कोयला बनाने का कार्य कर रहे है । रेंजर दिनेश गुप्ता का कहना है । कि कुतुब नगर निवासी तीन लोगों के नाम पर कोयला भठ्ठियाँ चलाने का लाइसेंस जारी है । लेकिन इन भट्ठियों पर कोयला बनाने के लिए लकड़ी भट्टी संचालकों द्वारा कहां से लाई जा रही है । इसका कोई सटीक जवाब नही दे सके । क्षेत्रीय लोगों का कहना है । कि इलाके में पड़ने वाले पिसावां और मिश्रित क्षेत्र के निकट वर्ती गांवो में आए दिन होने वाले अवैध वृक्ष कटान की लकड़ी इन भट्ठियों पर कोयला बनाने में खपत की जा रही है । यह सभी कोयला भट्टियां कुतुब नगर पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर संचालित हो रही है । फिर भी पिसांवा पुलिस द्वारा इन भट्ठी संचालकों पर कोई कार्यवाही न करना कुछ कम दिलचस्प नही है । जिले के उच्चाधिकारी ही स्थलीय निरीक्षण करके कोई कार्यवाही कर सकते है ।