खबर दृष्टिकोण|
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक निजी बैंक खाताधारक को क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए वीडियो माध्यम से केवाईसी कराने के दौरान खाते से लाखो रूपये ट्रांसफर कर लिए | जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित खाताधारक ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र गोल्ड सिटी पण्डितखेडा निवासी सुधाकर दत्त त्रिपाठी के अनुसार उनका बैंक खाता इंडसइंड बैंक में है | बीते 25 जनवरी की शाम उनके पास अज्ञात नंबर से कई बार खाते का क्रेडिट कार्ड बनवाने को लेकर फोन किया गया। जिस पर वह राजी हो गए | क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया के दौरान कॉलर ने ऑनलाइन ही विडियो केवाईसी करने लगा जिसके उपरान्त उनके बैंक खाते से तीन बार में कुल 244800 रूपये का ट्रान्जेक्शन कर ट्रांसफर कर लिया । जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।