Breaking News

चौकी इंचार्ज ने मूगंफली कढाही चढी भट्ठी लात मार कर पलटी,गरीब की रोजी छिनी

 

(मोहनलालगंज कस्बे नें नाले पर मूंगफली लगाकर अपने परिवार के लिये दो जून की रोटी जुटाने वाले गरीब दुकानदार की छीनी रोजी)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बा चौकी इंचार्ज ने शुक्रवार को नाले पर मूगंफली लगाकर किसी तरह परिवार के लिये दो जून की रोटी जुटाने वाले गरीब के पेट पर लात मार दी।चौकी इंचार्ज ने इंसानियत को तार-तार करते हुये गरीब दुकानदार की जलती भट्ठी में लात मार कर मूगंफली भरी लोहे की कढाही नाले में पलट दी ओर बुरा भला सुनाते हुये दोबारा नाले पर मूगंफली ना बेचने की बात कही।चौकी इंचार्ज की करतूत को जिसने भी देखा उसने पुलिस के इस कृत्य की निंदा की।हालाकि गरीब रेहड़ी वाला आंखो में आंसू लिये अपना सामान समेट कर चला गया।स्थानीय जागरूक लोगो ने चौकी इंचार्ज द्वारा गरीब रेहड़ी वाले के साथ किये गये दुर्व्यवहार के बारे में प्रभारी निरीक्षक से बताया तो उन्होने समझने की बात कहकर पल्ला झांड लिया।मोहनलालगंज के बक्खाखेड़ा गांव निवासी संजय कुमार गौतम ने बताया वो काफी समय से कस्बे में तहसील गेट के पास नाले पर मूगंफली की दुकान लगाता है,मूगफंली बेचकर उससे होने वाली आमदनी से वो अपने परिवार के लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम करता था,शुक्रवार की दोपहर के समय कस्बा चौकी इंचार्ज उसकी दुकान पर आये ओर भला बुरा कहते हुये दुकान हटाने की बात कहते हुये गुस्से में आकर मूगफंली भूनने वाली भट्ठी में लात मार दी,जिसके बाद मूगफंली से भरी कढाही व भट्ठी नाले के नीचे गिर गयी।पीड़ित ने बताया वो दारोगा से खुद से दुकान हटाने को कहता रहा लेकिन उन्होने एक ना सुनी।चौकी इंचार्ज की इंसानियत को शर्मसार करते हुये गरीब दुकानदार के साथ की गयी बर्बरता को जिसने भी अपनी आंखो से देखा उसने पुलिस के इस कृत्य की घोर निंदा की।हालाकि पूरे मामले में सजग लोगो ने प्रभारी निरीक्षक से शिकायत करते हुये चौकी इंचार्ज द्वारा किये गये कृत्य को गलत बताया।जिस पर उन्होने समझाने की बात कहते हुये पल्ला झांड लिया।वही चौकी इंचार्ज विजय शंकर सिंह ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर नाले पर लगने वाली दुकानो को हटवाये जाने की बात कहते हुये पल्ला झांड लिया।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!