ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाने की कमान सभांलने के बाद प्रभारी अनुज कुमार तिवारी फुल फाम में है।उन्होने चार्ज सभांलते ही काफी समय से फरार कई वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो वही मगंलवार की देर रात अवैध नशे के विरूद्व अभियान चलाकर 40ली०अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया मगंलवार की देर रात अवैध नशे के विरूद्व अभियान चलाते हुये उपनिरीक्षक राजेश कुमार समेत पुलिस टीम के साथ मंगटईया गांव में छापेमारी करते हुये एक तस्कर को दो प्लास्टिक की पिपियो में भारी 40ली०अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा गया।पुछताछ में तस्कर ने अपना नाम मनीष कुमार निवासी सुखनाखेड़ा थाना निगोहां बताया।तस्कर के विरूध आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
