खबर दृष्टिकोण लेखराज कौशल
अलीगढ़ के थाना छर्रा के अंतर्गत पुलिस ने मौहल्ला कुम्हारान के एक मकान पर छापा मारा। वहां से 630 किलो देशी पटाखे, 237 किलो अधवने देशी पटाखे, साढे 66 किलो कागज व सुतली, 33 किलो काला बारूद व 10 किलो पुटाश, 20 किलो गंधक एवं 35 किलो रेत बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 40 से 42 लाख रूपये आंकी जा रही है। पुलिस को देख पांच अभियुक्त भाग निकले।
जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी छर्रा ने दो टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी । क्षेत्राधिकारी छर्रा शुभेंदु सिंह ने थाना कोतवाली छर्रा में बताया कि मुखबिर की सूचना थी कि कस्बा छर्रा में अवैध देशी पटाखों की फैक्ट्री चल रही है। जिसमें अधिक मात्रा में देशी पटाखे बनाए जा रहे हैं। जिस पर कोतवाली निरीक्षक बालेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह, विनीत कुमार, पंकज कुमार वेदवान, हैड कांस्टेबिल दुर्विजय सिंह, केदारनाथ, कांस्टेबिल सुगन्ध प्रताप सिंह, रविन्द्र बाबू, कांस्टेबिल विशाल कुमार ने छापामार कार्यवाही करते हुए मौहल्ला कुम्हारान स्थित एक मकान से अवैध देशी पटाखों को बरामद किया।
