खबर दृष्टिकोण लेखराज कौशल
हापुड़ गौवंश संवर्धन के लिए ब्राजील यूपी की मदद करेगा। ब्राजील की दो बड़ी
कंपनियों ने हापुड़ की आनंदा डेयरी के साथ मिलकर पोषण युक्त पशु चारा निर्माण और
गोवंश नस्ल सुधार के लिए साथ मिलकर काम करेंगी।
बता दें कि प्रदेश के डेयरी सेक्टर को बड़ा औद्योगिक स्वरूप देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। ब्राजील
की दो बड़ी कंपनियों ने प्रदेश की आनंदा डेयरी के साथ मिलकर पोषण युक्त पशु चारा
निर्माण और गोवंश नस्ल सुधार के लिए साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। बीते
दिसंबर 2022 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट रोड शो के दौरान ब्राजील गई टीम यूपी के
साथ हुई बातचीत के बाद अब इसे क्रियान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ और भारत में ब्राजील के राजदूत केनेथ नोब्रेगा की उपस्थिति में आनंदा
डेयरी के चेयरमेन राधेश्याम दीक्षित के साथ ब्राजीलियन कंपनी अमेरिया पजोरा और
बीएच एम्ब्रियोस के साथ औपचारिक एमओयू सम्पन्न हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एवं ब्राजील के संबंध सदा मैत्रीपूर्ण रहे हैं। दो
