खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | लखनऊ गोमतीनगर स्थित अरविन्द एकादमी और डीपीएस गोमतीनगर विस्तार लखनऊ के छात्र -छात्राओ को दीपावली के पावन अवसर पर लखनऊ को आग से सुरक्षित बचाने एवं सुरक्षित दीपावली मनाने के लिए सोमवार को अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी एफएसओ गोमतीनगर शिवदरस प्रसाद ने बच्चो को सीख देते हुए बताया कि वैधानिक रूप से निर्मित पटाखों को ही खरीदें। वयस्कों या अपने गार्जियंस के पर्यवेक्षण में ही बच्चों को पटाखा चलाने दें। आतिशबाज़ी पर दिये गयें सुरक्षा निर्देशों को पढ़ें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।पटाखों को समतल स्थान पर रखकर ही चलायें। पटाखों को कभी जेब में न रखें। पटाखों को मोमबत्तियों या दीयों के पास न रखें। पटाखों को चलाते समय सिन्थेटिक अथवा सिल्क और ढीलें वस्त्रों को न पहनें।लखनऊ को अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण करते हुए सुरक्षित जीवन शैली विकसित करने के अभियान में सम्मिलित हो कर अपनी भूमिका का निर्वहन करें।