Breaking News

अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

उन्नाव

उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र में उस समय चरितार्थ हो गई, जब एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की है। ग्रामीणों में वारदात के बाद चर्चा है कि आखिर दो बच्चों की मां ने कैसे अपने पति को मार दिया। पुलिस अब महिला के प्रेमी की तलाश कर रही है।बारासगवर थानाक्षेत्र के गांव तलहाई निवासी 38 वर्षीय युवक अपने परिवार से अलग पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। गुरुवार की सुबह उसका शव पड़ा मिला। वहीं पास में जमीन पर उसके नाखून के निशान भी बने थे। पुलिस ने गांव पहुंचकर छानबीन शुरू की और ग्रामीणों से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि उसकी पत्नी का कुछ महीनों से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति ने उसे कई बार प्रेमी के साथ देख लिया था। इस बात को लेकर अक्सर पति और पत्नी में झगड़ा होता था। इसके बावजूद भी महिला अपने प्रेमी से मिलती थी, इस बात से नाराज़ पति को पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर शक गहरा गया था।दो बच्चों और पति को प्यार में आड़े आते देखकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। आरोप है कि बुधवार रात प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। कुछ लोगों का कहना है कि प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद पति बिगड़ने लगा था। इस बात पर पत्नी व प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बड़े भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पत्नी से पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल लोगों का पता किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया पूछताछ में प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों में हत्या की बात सामने आई है।

About khabar123

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

error: Content is protected !!