खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर | सरोजनीनगर क्षेत्र में लगने वाले मोरंग गिट्टी मंडी में अवैध टैक्स की वसूली को लेकर अराजकतत्वों की दबंगई कायम है | दबंगो ने अपने साथियो संग टैक्स वसूली को लेकर एक गिट्टी कारोबारी पर हमला बोल दिया और लहूलुहान कर अचेत अवस्था में हो जाने पर दबंग फरार हो गए | पीड़ित कारोबारी ने होश में आने पर अपना इलाज करा आरोपी हमलावरों के खिलाफ शिकायत की है | पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
मूलरूप से जनपद हमीरपुर मौदहा निवासी मो फरीद उर्फ सोनू पुत्र मो हनीफ गिट्टी कारोबारी है और महोबा से अपनी दो गाड़ियों में गिट्टी लाद लखनऊ सरोजनीनगर में लगने वाली मंडी में लाते है | आरोप है कि मंडी रामजी, ओम तिवारी, उत्तम, शीलू, शुनील रावत, मंसाराम व उनके 8-10 साथी उनलोगो को गुण्डा टैक्स देने को को मजबूर करते हैं । ये सभी व्यक्ति अपने साथ लाठी डण्डे से लैस होकर मण्डी में सभी को धमकाने है। पीड़ित के मुताबिक वह बीते 26 अक्टूबर को अपनी गिटी से लदी गाडी बाजार लाया तो इन लोगो ने गाडी के सामने से ग्राहक को पकड़ कर उनको सस्ते दाम पर उनके द्वारा लाई गई गाडी से माल उतारने व गाडी देने का दबाव बनाते हुए जबरदस्ती करने लगे विरोध करने पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। जिससे गिट्टी कारोबारी लहूलुहान हो बेहोश हो गया इस घटना से मंडी में हड़कंप मच गया | सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के नजदीकी अस्पताल भेजा गया | अस्पताल से छुट्टी पाने पर पीड़ित ने सरोजनीनगर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |