Breaking News

राजकीय मेडिकल कॉलेज में आज फिर बडी सफलता हासिल की 

राजकीय मेडिकल कॉलेज में आज फिर बडी सफलता हासिल की

 

 

पहली बार दूरबीन विधि से यूरेटर मूत्रवाहिनी एवं वी यू जे के मूत्राशय की नली में फंसी पथरी का सफल हुआ ऑपरेशन

 

खबर दृष्टिकोण

रोहितसोनी जालौन

 

 

उरई, जालौन। राजकीय मेडिकल कॉलेज में आज बडी सफलता हासिल की है। जिसमें पहली बार दूरबीन विधि से यूरेटर मूत्रवाहिनी एवं वी यू जे के मूत्राशय की नली में फंसी पथरी का सफल ऑपरेशन किया गया यह दोनों मरीज काफी समय से पथरी के दर्द से जूझ रहे थे। पथरी की वजह से सीरम क्रेटनिन बढ़ रही थी। जिससे शरीर के अंदर इन्फेक्शन बढ़ाने का खतरा बढ़ रहा था।

मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज मे प्राचार्य आरके मौर्य की अध्यक्षता में दूरबीन विधि से ऑपरेशन के संबंध में इण्डोयूरोलॉजी की कार्यशाला का अयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बिना चीरा टांका लगायें दूरबीन विधि के माध्यम से स्वयं प्राचार्य उनकी टीम में दो मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया बताया कि मीरा पत्नी नंदकिशोर निवासी राजेंद्र नगर उरई युरेटर मूत्रवाहिनी एवं कल्लू निवासी खकसीस को वी यू जे मुत्राशय एवं मूत्रवाहिनी के संगम स्थल पर पथरी होने के कारण काफी समय से परेशान थे। जिससे किडनी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। जिससे करण सीरम क्रिटेनिन बढ़ रही थी। दूसरी और 61 वर्षीय बब्बू राजा निवासी खकसीस का भी प्रोस्टेट ग्रंथि का भी सफल ऑपरेशन आज किया गया प्राचार्य ने बताया कि यह सुविधा पहले मेडिकल कॉलेज में न होने की वजह से मरीजों को कानपुर झांसी जाकर प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन करना पड़ता था जिसका खर्च हजारों में आता था मेडिकल कॉलेज में दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन सफलतापूर्वक आज किया गया वहीं प्रभारी सीएमएस प्रशांत निरंजन ने कहा कि अब जनपद वासियों को ऑपरेशन करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा ना ही हजारों रुपए खर्च करने पड़ेंगे मेडिकल कॉलेज में ही सरकारी खर्च पर ऑपरेशन दूरबीन विधि इंडोयूरोलॉजी द्रारा किए जाएंगे इस दौरान डॉ0 शिवकुमार,डॉ0 सुशील कुमार ,डॉ सुनीत सचान, डॉ0 अनिल, डॉ0 निशांत सक्सेना, डॉ0 पुष्पेंद्र अग्रवाल, डॉ0 सुधांशु शर्मा, मौजूद रहे

About khabar123

Check Also

पुलिस भर्ती के सफल अभ्यर्थियों को डॉक्टर कौशल वर्मा ने किया सम्मानित

    खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा   गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर सनशाइन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!