कृष्णा नगर पुलिस का गुड वर्क,
आलमबाग।कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिरों जुआरियों को हार-जीत की बाजी लगा जुआं खेलते पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पकड़े गए शातिरों के पास फड से 52 ताश के पत्तों सहित 2740 रूपए की नकदी बरामद हुई हैं। वहीं पुलिस को जमा तलाशी के दौरान कुल 56 रूपए की नकदी मिली है। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी महेश दूबे ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के फिनिक्स माल चौकी इलाके स्थित डे नाइट मोटर्स के बगल में हार-जीत की बाजी लगा जुआं खेलते तीन जुआरियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पकड़े गए जुआरियों के पास फड से पुलिस को 52 ताश के पत्तों सहित 2740 रूपए की नकदी बरामद हुई हैं। वहीं पुलिस को जमा तलाशी के दौरान कुल 56 रूपए की नकदी मिली है। पकड़े गए जुआरियों ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय नसीम पुत्र वसी निवासी गढी कनौरा इन्दल होटल के पास थाना आलमबाग , समसुदीन अली पुत्र अरसद निवासी फिनिक्स माल गेट नम्बर तीन के सामने डे नाइट मोटर्स के बगल थाना कृष्णा नगर व तीसरे ने अपना परिचय राहुल पुत्र राम विलास निवासी राज टेंडर्स के पास हरिओम नगर थाना कृष्णा नगर लखनऊ के रूप में दिया है। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की है।
