Breaking News

बंथरा गोड़वा गांव में बेखौफ चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना

 

 

हजारों रुपए कीमत के जेवरात व नकदी की पार
लखनऊ बंथरा इलाके में बेखौफ चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और घर में रखे हजारों रुपए जेवरात व नकदी लेके फुर्र होगए सुबह होने पर दोनों परिवार वालो ने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है और घर में रखी हजारों रुपए की नकदी व जेवरात गायब है।घटना देखते ही सभी के होश उड़ गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर कर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच जुट गई।

थाना बंथरा के गोड़वा गांव निवासी मिश्री लाल रावत के दो पुत्रों में भोला उर्फ शिव शंकर व रवी रावत के घरों को चोरों ने बनाया निशाना।घर के पीछे गिरी दीवार के सहारे छत पर चढ़ घर में कूद कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सारा माल नकदी लेकर फुर्र होगए ।मिश्री लाल के पुत्रो में रवी रावत व भोला उर्फ शिव शंकर दोनों परिवार अलग अलग घरों में अपने अपने कमरों में सो रहे थे । तभी इसी दौरान रविवार की सुबह जब रवी रावत जगा तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।मामला देखते ही उसके होश उड़ गए और आनन फानन में घटना की जानकारी अपने भाई भोला को दी ।दोनों भाइयों ने अपने घर को टटोला तो देखा कि दोनों भाईयो की पत्नी में भोला की पत्नी के दो जोड़ी पायल ढाई ग्राम ,कान के झाला व गले की लॉकेट ,छोटी बेटी के दो जोड़ी पागल और दस हजार रूपए की नकदी चोरी होगई।वही रवी की पत्नी की दो जोड़ी बच्चो की पायल ,दो चेन चांदी की दो बिछिया के साथ ही दस हजार रूपए की नकदी चोरी हो गई। जबकि भोला रावत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है ,वहीं रवी अपने माता पिता के साथ चंडीगढ़ में रह कर मजदूरी करता है ।अभी हाल ही में एक माह पूर्व ही गांव वापस लौटा है ।इसी चोरी के दौरान घर में रखा रवी का एक एंड्राइड मोबाइल फोन की कीमत करीबन बीस हजार रूपए की थी ।जिसकी रशीद बंथरा पुलिस को दे दिया है । ग्रामीणों का कहना है कि यही नहीं रात करीब दो बजे घर के बगल वाले खेत में तीन लोग टहल रहे थे ।इस दौरान पास में देख रही एक महिला द्वारा आवाज देने पर वह लोग जंगल की ओर भाग गए ।घटना की सूचना दोनों भाईयो ने पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ितो से तहरीर लेकर घटना कि जांच में जुटी ।

About khabar123

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

error: Content is protected !!