Breaking News

नशेड़ी ने की थी मंदिर में वृद्धा की हत्या अभियुक्त गिरफ्तार

 

बुलंदशहर, । बुलंदशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के गांव बुकलाना में मंदिर परिसर के कमरे में रहे रही एक वृद्धा की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी संतोष कुमार ने प्रेसवार्ता करके बताया कि बुजुर्ग महिला ने ग्रामीणों द्वारा दिए गए अनाज को बेचकर गुजर-बसर के लिए डेढ हजार रुपये कमरे में रखे थे। गांव के ही नशेड़ी युवक की रुपयों पर नजर पड़ी और रात में चोरी करने आ धमका। वृद्धा जाग गई और आरोपित को पहचान लिया। नशे में धुत आरोपित ने वृद्धा का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।गांव बुकलाना निवासी 82 वर्षीय वृद्धा भगवती गांव के चामुंडा मंदिर के कमरे में रहती थी। चार दिन पूर्व वृद्धा का शव ग्रामीणों को कमरे में ही मिला था। मृतक भगवती की बेटी कृष्णा ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जांच में गांव निवासी दीपक उर्फ दीपू पुत्र जगपाल का नाम सामने आया था।दीपक को शनिवार की सुबह भड़कऊ नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। दीपक ने नशे की लत के लिए वृद्धा से रुपए मांगे थे लेकिन भगवती ने देने से इंकार कर दिया था। ऐसे में दीपक रात को कमरे में घुसा और 1500 रुपये, सोने की अंगूठी और मोबाइल चोरी कर लिए थे। इसी दौरान भगवती की आंख खुल गई और दीपक को पहचान लिया। पहचान होने पर आरोपित दीपक ने भगवती का गला दबा दिया और सिर में डंडा भी मारा। भगवती की मौत के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया था। ग्रामीणों ने दीपक पर शक जाहिर किया था। पूछताछ में दीपक ने घटना स्वीकार की है।

About khabar123

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

error: Content is protected !!