लखनऊ, । स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। गिरोह में शामिल छह तस्करों को दो किलो 651 ग्राम मैथाडोन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ का कहना है कि बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय कीमत ढ़ाई करोड़ रुपये है। आरोपित लखनऊ के अलावा दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, अहमदाबाद समेत अन्य बड़े शहरों में होने वाली नाइट पार्टियों में बेचते थे।पकड़े गए आरोपित अयोध्या निवासी मुहम्मद कयूम, गुलाब खां, शाहनशाह, बहराइच निवासी रियाज अली, सद्दाम हुसैन व नफीस अहमद के पास से एक स्कार्पियो, एक बुलेट, 12 मोबाइल फोन, साढ़े छह हजार रुपये व अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। एसटीएफ के मुताबिक बरामद ड्रग नाइट पार्टियों में नशेबाजी के लिए इस्तेमाल की जाती थी, जिसे आरोपित सप्लाई करते थे। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि तस्कर ड्रग लेकर गुजरात और मुंबई जाने वाले हैं। इसके बाद पिकनिक स्पाट तिराहे से सभी तस्करों को एसटीएफ ने पकड़ लिया।पूछताछ में मुहम्मद कयूम ने बताया कि वह 15-16 साल से बहराइच व उसके आसपास के जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी करता था। बाद में वह अयोध्या में आकर रहने लगा। यहां से उसने नेपाल से तस्करी शुरू की और अलग अलग राज्यों में सप्लाई करने लगा, जिसमें उसका साथी रियाज भी शामिल था। इस दौरान कयूम और रियाज को मैथाडोन ड्रग्स के बारे में जानकारी हुई और उन्होंने गुलाब खां की मदद से उसकी तस्करी शुरू कर दी। गुलाब स्काई एप के माध्यम से लंबे समय से तस्करी कर रहा था। गुलाब दिल्ली के एक तस्कर से मैथाडोन ड्रग्स मंगवाई थी। कयूम और रियाज मुंबई और गुजरात में ड्रग की सप्लाई करते थे। कयूम ने तस्करी के रुपयों से कई मकान बनवाए थे। वहीं, रियाज ने स्कार्पियो गाड़ी खरीदी थी। आरोपितों के खिलाफ इंदिरानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
