Breaking News

ए एल वाई मैनपुरी इंटर कॉलेज लख पड़ा मोहान द्वारा की गई भीषण लापरवाही से दो लोगों की मौत 

 

उन्नाव संवाददाता ।

खबर दृष्टिकोण उन्नाव।

हसनगंज मोहlन l आज दिनांक 23/09/2023 को उन्नाव हसनगंज तहसील के कस्बा मोहान के पास लख पड़ा चौराहे के पास स्थित ए एल वाई मैनपुरिया इंटर कॉलेज में एक अध्यापक अभिषेक म्यूजिक, एक छात्र जयवीर की गणेश विसर्जन के दौरान मौत हो गईl यह घटना लगभग दोपहर 1:00 बजे की है l ए एल ए मैनपुरिया इंटर कॉलेज के अध्यापक वा बच्चे कस्बा मोहान के किनारे सई नदी में गणेश विसर्जन के लिए गए थे जिसमें मूर्ति विसर्जन करते समय अध्यापक अभिषेक का पैर फिसल जाने के कारण अंदर डूबने लगे तथा छात्र जयवीर पुत्र रामधार ने यह देखकर तुरंत पानी में चलांग लगा दी और बचाने के चक्कर में दोनों ही डूब गए l जिससे सभी लोगों में अफरा तफ़री मच गई पनडुब्बों को बुलाकर काफी मशक्कत करने के बाद दोनों शव निकाले गए मोहान के चेयर मैन समरजीत यादव और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी l मृतक अध्यापक अभिषेक लखनऊ से स्कूल में म्यूजिक क्लास लेने आते थे छात्र जयवीर पुत्र रामधार मल्लावां बांगरमऊ निवासी था जो कि विद्यालय में ही निवास करके इंटर की पढ़ाई कर रहा था l पुलिस का कहना है कि स्कूल द्वारा गणेश विसर्जन के लिए कोई परमिशन नहीं ली गई थी उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी बताया कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। एसडीएम हसनगंज द्वारा बताया गया की मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!