खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली एक कम्पनी के क्लस्टर रूम का ताला तोड़कर बेख़ौफ़ चोरो ने कमरे से स्प्लिसिंग मशीन चोरी कर ले गए जिससे क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बाधित हो गया | क्लस्टर रूम से चोरी की जानकारी होने पर कम्पनी संचालक ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि गोमती नगर विभूति खंड में अटरिया कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कम्पनी जोकि अपने ग्राहकों को फाइबर-टू-द-होम के तहत इंटरनेट सेवा की सुविधा प्रदान करती है | कम्पनी ने कृष्णा नगर के कनौसी क्षेत्र के खसरा संख्या 1204 में क्लस्टर रूम बना रखा है जहाँ से वह कनौसी क्षेत्रवासियों को इंटरनेट सेवा प्रदान करती है | चोरो द्वारा बीते माह 16 अगस्त को क्लस्टर रूम का ताला तोड़कर रूम से स्प्लिसिंग मशीन चोरी कर लिया जिससे क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बाधित हो गया | कम्पनी के फील्ड नेटवर्क इंजीनियर नीतीश कुमार ने क्लस्टर रूम से चोरी की जानकारी होने पर कम्पनी को दी | कम्पनी के हेड आशुतोष द्विवेदी ने कीमती स्प्लिसिंग मशीन चोरी हो जाने की सूचना पर स्थानीय थाना कृष्णा नगर में लिखित शिकायत की है | शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
