Breaking News

यूरिया और स्प्रिट से बनाई जा रही थी ज़हरीली शराब, सात गिरफ्तार

 

आगरा,। आगरा के फतेहाबाद इलाके के जंगल में यूरिया और स्प्रिट से नकली शराब तैयार करके ग्रामीण इलाकों में बेची जा रही थी। पुलिस और लोगों से बचने के लिए गांव के बाहर जंगल में बने बाड़े में फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था। रविवार को छापा मारकर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 2600 लीटर नकली शराब के अलावा बारकोड, रैपर आदि बरामद किए हैं।एसएसपी मुनिराज ने बताया फतेहाबाद के गांव भीकनपुर के जंगल मे एक खेत में बने बाड़े में पुलिस को नकली शराब बनाने की फैक्ट्री की जानकारी मिली थी। जिसे फतेहाबाद के गांव बरीपुरा निवासी गुड्डू उर्फ राधा मोहन और सोनू निवासी गांव सौफीपुर थाना लाइनपार फीरोजाबाद दोनों साझीदारी में चला रहे थे। नकली शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह से जुड़े लोग इसे आसपास के इलाकों में खपाते थे। पुलिस ने रविवार की रात को छापा मारकर सात लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। फैक्ट्री संचालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।एसएसपी ने बताया बरामद नकली शराब और उन्हें पैक करने वाले उपकरणों की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह यूरिया और स्प्रिट आदि मिलाकर नकली शराब तैयार करते थे। इसे फाइटर ब्रांड की देशी शराब के नाम से आसपास के इलाकों में खपाते थे। मौके से फरार फैक्ट्री संचालकों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!