(दो गौवंशो की हो चुकी मौत)
मोहनलालगंज।इन दिनों निगोहां क्षेत्र के कई गावो में लंपी बीमारी के लक्षण से कई गाये ग्रषित है। जिसके चलते गौपालकों में दहशत का माहौल है। इसी क्रम में निगोहां के पटसा गांव में दो गायों की मौत हो गई। वहीं पशु चिकित्साधिकारी भी अपनी टीम के साथ कई गांवों में जाकर टीकाकरण के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया।निगोहां के पटसा गांव के शिवशंकर यादव की एक गाय और रामपाल यादव की एक लंपी बीमारी जैसे लक्षण होने से गाय की मौत हो गई । इसके अलावा पटसा गांव के राजू पाल, मंजू पाल, संतोष शुक्ला की गायों में लंपी जैसी बीमारी के लक्षण दिखाई दिए। वहीं रविवार को निगोहां पशु चिकित्साधिकारी डॉ कृष्ण चौहान अपनी टीम के साथ निगोहां, बेनीगंज समेत कई गांवों में पहुंचकर गायों के टीकाकरण के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया।पशु चिकित्साधिकारी डॉ कृष्ण चौहान ने बताया कि लगातार उनकी टीम द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है साथ ग्रामीणों को इधर -उधर झोलाछाप डॉक्टरों से दवाई या इंजेक्शन न लगवाये जाने की सलाह देने के साथ बीमार गायों को अन्य मवेशियों से अलग रखने के निर्देश दिए गए।
