लखनऊ,। इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को बिजनौर निवासी इमदाद की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में दो सगे भाई इमदाद की बेल्ट और डंडे से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद पैर पकड़वाकर माफी मंगवाई, जिसका वीडियो उनका साथी बनाता रहा। एक सप्ताह पहले हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीडि़त की पहचान कर आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई।कुछ दिन पहले इमदाद का गांव के ही रहने वाले अर्सलान से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। तब से दोनों की रंजिश चल रही थी। एक सप्ताह पूर्व अर्सलान ने साजिश के तहत अपने भाई फैजान और साथी शादाब के साथ इमदाद की पिटाई का प्लान बनाया। इसके बाद गांव के ही एक बाग के पास इमदाद को घेर लिया। अर्सलान और फैजान ने पीडि़त पर बेल्ट और डंडे से हमला बोल दिया। काफी देर तक दोनों ने इमदाद की पिटाई की और पैर पकड़वाकर माफी मंगवाई। इस दौरान शादाब वीडियो बनाता रहा।पुलिस ने गुरुवार को इमदाद की पहचान कर उनके घरवालों से मुलाकात की। पीडि़त परिवार ने बताया कि आरोपितों के भय से उन लोगों ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी। पुलिस के कहने पर इमदाद के पिता इलाही ने तहरीर दी, जिसके बाद आरोपितों पर एफआइआर दर्ज हुई। पुलिस का कहना है कि फैजान वर्ष 2020 में लूट के मामले में जेल भी जा चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपितों ने क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए आए दिन लोगों से झगड़ा व मारपीट करते हैं।
