Breaking News

नगराम के निजी अस्पताल में‌ इलाज में‌ लापरवाही से जच्चा व बच्चे की मौत,ग्रामीणो का प्रदर्शन

 

(नगराम के समेसी गांव में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे निजी अस्पताल में इलाज के दौरा‌न जच्चा व बच्चे की मौत)

 

मोहनलालगंज।नगराम के समेसी‌ में स्थित निजी अस्पताल में इलाज में बरती गयी लापरवाही से सोमवार को जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी।जिसके बाद नाराज परिजन व ग्रामीणो ने मौके पर पहुंचकर हगांमा व प्रदर्शन करने के साथ ही अस्पताल को सील कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा‌ दर्ज कर कड़ी कार्यवाही तथा मुआवजे की मांग पर अड़ गयें। सूचना पर नगराम समेत कई थानो की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाराज परिजनो व ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने अस्पताल को सील किया।पीड़ित परिजनो ने संचालक समेत डाक्टर पर कार्यवाही के लिये पुलिस को तहरीर दी है।गोसाईगंज के भट्टी बरकतनगर निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि बीती 10 सितंबर को वो अपनी गर्भवती पत्नी रेनू को डिलवरी के लिये नगराम के समेसी में स्थित केयर पाली क्लीनिक ले गए थे।जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने पत्नी रेनू को एडमिट कर लिया। सोमवार को बताया पत्नी को खून की कमी है, तीन यूनिट खून चढ़ेगा। जिस पर राजेंद्र ने आनन फानन में खून की व्यवस्था की।राजेन्द्र का आरोप है कि,अस्पताल के डॉक्टरों ने रेनू को करीब तीन घंटे तक ओटी में रखा और नार्मल डिलीवरी कराने की बात कहते रहे। लेकिन समय अधिक होने से पत्नी की तबियत जब ज्यादा बिगड़ गयी।तो अस्पताल के संचालक ने हाथ खड़े कर दिये ओर हालत गम्भीर बताकर रेफर कर दिया।जिसके बाद वो जैसे ही गर्भवती पत्नी को निजी वाहन से लेकर कुछ दूर निकला पत्नी समेत पेट में मौजूद बच्चे ने दम तोड़ दिया।पति ने आरो आरोप पैसा लेने के बाद भी सही से इलाज नही किया। जिसके चलते उसकी पत्नी व बच्चे की जान चली गई।, इसी बात से नाराज मृतका के घर वालों सहित ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचकर वहा शव रखकर हंगामा शुरू दिया।हंगामे की सूचना के बाद नगराम,निगोहां,मोहलालगंज समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर परिजनो व ग्रामीणो को शांत कराए जाने का प्रयास करने लगी।लेकिन परिजन सीएमओ लखनऊ को मौके पर बुलाए जाने व अस्पताल पर कड़ी कार्यवाही समेत मुआवजे की मांग पर अड़ गए।करीब 3 से 4 घंटे चले हंगामे के बाद मोहनलालगज सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनो को कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुये अस्पताल को उनके सामने ही सील किया।तब जाकर आक्रोशित परिजन व ग्रामीण शांत हुये।पीड़ित पति राजे‌न्द्र ने संचालक समेत डाक्टर की लापरवाही से पत्नी की मौत का आरोप लगाते हुये पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी है।जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने बताया सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर निजी अस्पताल को सील कर मृतका के इलाज सम्बंधी दस्तावेज कब्जे में ले लिये गये हैं।बिना रजिस्ट्रेशन कराये अस्पताल का संचालन कर मरीजो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था,कार्यवाही के लिये सीएमओ को रिपोट भेजी जायेगी।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!