Breaking News

विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित।

बगैर सूचना गैर हाजिर पर होगी सेवा समाप्त, रेफर पर लगे लगाम – कलेक्टर

 

म.प्र पचोर (खबर दृष्टिकोण)। जिले में लगातार बिना किसी कारण के कर्मचारियों का गैर हाजिर रहना और अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने का मामला लगातार कलेक्टर के सामने आ रहा था। वहीं जिला चिकित्सालय में प्रसूताओं को लेकर लगातार रेफर करने के मामले भी संज्ञान में आ रहे थे। इसको लेकर समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए कहा कि अपने कार्यों में सुधार करें अन्यथा कार्यवाही के लिए भी तैयार रहें।बुधवार को जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद रोडमल नागर की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बगैर सूचना अगर गैर हाजिर मिले तो अब वेतन नहीं कटेगा सीधे ही सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी वहीं लगातार हो रहे रेफर कैस पर भी लगाम लगाने की बात उन्होंने कही।बैठक में विधायक सारंगपुर कुवंर कोठार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष चंदर सिंह सौंधिया, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय तेम्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहें।

 

*इन विभागों की हुई समीक्षा।*

 

सांसद रोड नागर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूटे नामों को आवास प्लस योजना के तहत सम्मिलित करने संबंधी विस्तृत जानकारी, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत नवनिर्मित आदर्श महाविद्यालय व व्यवसायिक महाविद्यालय के गुणवत्तापूर्ण निर्माण व प्रारंभ किये जाने संबंधी अद्यतन स्थिति की समीक्षा, निर्माणाधीन चिकित्सा महाविद्यालय की अद्यतन स्थितियों की समीक्षा, जिले में संचालित चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उपस्वास्थ्य केन्द्रों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तहत् मुख्यमंत्री अधोसंरचना से के तहत् निर्मित सड़कों को शामिल कर निर्माण की अद्यतन स्थिति, केन्द्रीय सड़क निधि से स्वीकृत सड़कों की अद्यतन स्थिति, महत्वाकांक्षी रामगंज मण्डी भोपाल रेल लाईन के तहत भूमि अधिग्रहण की अद्यतन की स्थिति की समीक्षा, रामगंज मंडी- भोपाल निर्माणाधीन रेललाईन के पुल-पुलियाओं के टेण्डर व निर्माणाधीन स्टेशनों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने के अभियान की जल निगम, पी.एच.ई. विभाग के कार्यों की अद्यतन स्थिति, जल संसाधन विभाग तथा मोहनपुरा – कुण्डालिया तथा पार्वती वृहद सिंचाई परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा, कम वर्षा की स्थिति में कृषि विभाग द्वारा कृषक हित में तैयार की जा रही कार्य योजना समीक्षा, कृषि एवं पशुपालन योजनाओं की समीक्षा, जैविक कृषि को बढ़ावा देने के प्रयासों के नवाचारों के सुखद परिणामों पर परिचर्चा और प्रोत्साहन व प्रचार कार्यो की समीक्षा, फसल बीमा योजना की समीक्षा तथा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनाओं के माध्यम से कुपोषण दूर करने के विभागीय उपायों की समीक्षा आदि पर विस्‍तृत चर्चा विभागरवार की गई।

 

*सांसद ने पढ़ाया अधिकारियों को जवाबदारी ईमानदारी से निभाने का पाठ।*

 

बैठक के दौरान सांसद रोडमल नागर ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम करें और जो शासन की योजनाएं चलाई जा रही है उन्हें जन-जन तक पहुंचाएं। साथ ही पात्र हितग्राहियों को उसका लाभ मिले एवं ईमानदारी से समय-समय पर अपने कर्म स्थल पर पहुंचकर लोगों की सेवा करें। बैठक के दौरान उन्होंने जीरापुर में महाविद्यालय भवन को लेकर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बेहतर काम करने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। लेकिन महाविद्यालय की गुणवत्ता सही नहीं है। उन्होंने जांच करवाने की बात भी कहीं। उधानिकि विभाग को भी निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के संतरे के पौधे जो उपलब्ध कराए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता बेहतर की जाए क्योंकि अगर पौधा ही कमजोर होगा तो पेड़ भी कमजोर ही बन पाएगा। साथ ही उन्होंने बीज निगम आदि विभागों की भी समीक्षा करते हुए उन्हें कहा कि कई बार आपके माध्यम से भेजे जाने वाला बीज आटा चक्कियों में पीस जाता है। क्योंकि वह बोनी करने लायक नहीं होता है।आप अपनी क्वालिटी में तत्परता से सुधार करें अन्यथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर समस्‍त जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!