101 गुमसुदा मोबाईल फोन बरामद कर मोबाईल स्वामियों को सौपा गया |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की मध्य जोन पुलिस ने मध्य जोन के थाना क्षेत्रो में गुम हुए मोबाईल फोन की प्रार्थना पत्र पर मध्य जोन उपायुक्त अपर्णा रजत कौशिक ने सर्विलांस टीम की सहयोग से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाई करते हुए विभिन्न स्थलों से गुम हुए 101 मोबाईल फोन जिसकी अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रूपये है को बरामद कर बुधवार को अपने कार्यालय पर शिकायतकर्ताओ मोबाईल स्वामियों को आमंत्रित कर गुम हुए मोबाईल फोन उनके सुपुर्द किया गया | इस अवसर पर पुलिस अधिकारी द्वारा अपने गुम हुए मोबाईल फोन प्राप्त कर मोबाईल स्वामियों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी| इस दौरान मोबाईल स्वामियों ने पुलिस के इस कार्यवाई की खूब प्रसंसा की और खूब सराहना की |