औरैया।
ट्रेजरी अफसर बनकर साइबर ठग ने सेवानिवृत्त दारोगा के खाते से 21 लाख रुपये पार कर दिए। जब वह पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचे तो खाते से रुपये निकलने की जानकारी हुई। पीडि़त ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में सेवानिवृत्त दारोगा मुन्नू लाल ने बताया कि 27 जून उनके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने काल की। उसने खुद को ट्रेजरी अफसर बताकर कहा कि मैं औरैया ट्रेजरी कार्यालय से बोल रहा हूं। उसने भर्ती की तिथि और जन्मतिथि पूछी। कहा कि अभी तक आपने जीवन-मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं दिया है। यदि नहीं दिया तो इस माह की पेंशन नहीं बनेगी। कोरोना के कारण यह मांगा जा रहा है। उसकी बातों में आकर फोन पर मांगी गई जानकारी उसने उपलब्ध करा दी। इसके बाद मोबाइल फोन पर आए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भी बता दिया। दो जुलाई को एसबीआइ में पासबुक अपडेट कराने गए तो उनके खाते से 21.49 लाख रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई। यह देख वह सन्न रह गए। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि जांच कर जल्द आरोपित को पकड़ा जाएगा।