ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
– लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 एवं प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने की कार्यवाही
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन जोन-2 एवं प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान सुशांत गोल्फ सिटी में चार अवैध व्यवसायिक निर्माण व वजीरगंज में निर्माणाधीन शाॅपिंग काॅम्पलेक्स को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि मेसर्स शुभम रेडीमिक्स प्लांट के विनोद शाही व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी, सेक्टर-जे के बगल में ग्राम-माढ़रमऊ कला में लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल में पूर्व में अवैध निर्माण करते हुए आर0एम0सी प्लांट संचालित किया जा रहा था। इसी तरह सतीश पाण्डेय, अमित मिश्रा व अन्य द्वारा लगभग 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण करते हुए फैब्रिक्रेशन वर्कशाॅप संचालित किया जा रहा था। वहीं, रवि श्रीवास्तव, मोहम्मद कलीम व अन्य द्वारा लगभग 8000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण करके अवध टिम्बर मर्चेन्ट नाम से व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित किया जा रहा था। इसके अलावा राहुल यादव व अन्य द्वारा लगभग 600 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर तीन दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था।
उक्त चारों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व नागेन्द्र मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों को सील कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि बाल मुकुन्द अग्रवाल द्वारा वजीरगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत छांछी कुआं, आगामीर ड्योढ़ी में भूखण्ड संख्या-1/सी पर अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा था। जिसे पूर्व में विहित न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में दिनांक-08.11.2019 को सील किया गया था। वर्तमान में विपक्षी द्वारा सील तोड़कर पुनः अवैध निर्माण कराया जा रहा था, जिसके दृष्टिगत कार्यवाही के आदेश दिये गये थे। इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता शशिभूषण मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से परिसर को पुनः सील किया गया। उक्त प्रकरण में बिल्डर के खिलाफ एफ0आई0आर दर्ज किये जाने के सम्बंध में वजीरगंज पुलिस को पत्र भी प्रेषित किया गया है।
एलडीए में ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन,
122 फाइलों का हुआ निस्तारण
– लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर मसऊद हाॅल में एकत्रित हुए सभी अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी, हाथों-हाथ हुआ लंबित फाइलों का निस्तारण
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शुक्रवार को प्राधिकरण में ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत समस्त अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी लंबित फाइलों के साथ मसऊद हाॅल में उपस्थित हुए। कार्यवाही के दौरान विभिन्न प्रकरणों से सम्बंधित 122 फाइलों का निस्तारण किया गया।
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार प्राधिकरण में लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में आज उपाध्यक्ष द्वारा मीटिंग हाॅल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी तथा फाइलों पर तुरंत निर्णय लेते हुए कार्यवाही सम्पादित करायी गयी।
इन प्रकरणों का हुआ निस्तारण
अपर सचिव ने बताया कि ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ पर प्रस्तुत की गयी सभी लंबित फाइलों पर शत प्रतिशत कार्यवाही करते हुए 122 फाइलों का निस्तारण किया गया। इसके अंतर्गत रजिस्ट्री के 19 आवेदनों, अभियंत्रण के 46, प्लानिंग की 14, शमन मानचित्र कीे 01, रिफंड की 34 व गणना की 08 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया।
