खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में बंद दुकान का शटर उठा एक प्लेटिना बाइक से आये चोर ने बाइक पार्ट्स का सामान चोरी कर फरार हो गया | चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया | फुटेज आधार पर पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने में शिकायत की है | पुलिस ने दुकानमालिक की शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश में जुटी है |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र नई बस्ती निवासी कैलाश कुमार पुत्र अमरजीत यादव का गौरी बाजार में मोटरसाइकिल रेपेरिंग व स्पेअर पार्ट की दुकान है | दुकानमालिक के मुताबिक वह शुक्रवार को अपनी दुकान पर मौजूद था तभी किसी काम के कारण शाम करीब 07.30 बजे दुकान का सटर गिराकर चला गया इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति प्लैटिना गाडी से आया तथा दुकान का सटर खोलकर दुकान से एक 4एलबी बैटरी एक ब्लाककिट तथा एक स्टेड राड चुरा कर भाग गया | दुकानदार के मुताबिक जब वह दुकान पर वापस लौटा तो देखा कि दुकान का सटर खुला हुआ है सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पूरी घटना की जानकारी हुई | पीड़ित दुकानदार ने फुटेज आधार पर स्थानीय थाने पर शिकायत की है पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश में जुटी है |
