Breaking News

सरोजनीनगर के उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण

 

निरीक्षण के दौरान स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर जताई नाराजगी

स्कूल की खाली पड़ी जमीन की पैमाईश करा कर बाउंड्री वाल बनाने के दिए निर्देश

सरोजनीनगर-लखनऊ मंडलायुक्त रंजन कुमार ने गुरुवार को सरोजनीनगर के कानपुर रोड स्थित उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल पहुंचकर वहां बनाए जा रहे निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की खाली पड़ी जमीन को भी देखा। सरोजनीनगर तहसील कार्यालय के सामने स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा मौरंग, बालू आदि निर्माण सामग्री डालकर किए गए अवैध कब्जे पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने अपने मातहतों को जमीन पर अवैध तरीके से पड़ी निर्माण सामग्री हटवाने के निर्देश दिए। इस दौरान मंडलायुक्त ने स्कूल परिसर में क्षतिग्रस्त पड़ी सड़कों को भी देखा और उन्हें जल्द ही बनवाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सरोजनीनगर तहसील कार्यालय के सामने स्कूल की खाली पड़ी जमीन की पैमाइश करा कर उस पर बाउंड्री वाल बनवाने के निर्देश दिए। जिससे जमीन पर दोबारा कोई अवैध कब्जा ना कर सके। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा, सरोजनीनगर एसडीएम संतोष कुमार और उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल राजेश राघव भी मौजूद रहे।

About khabar123

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!