निरीक्षण के दौरान स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर जताई नाराजगी
स्कूल की खाली पड़ी जमीन की पैमाईश करा कर बाउंड्री वाल बनाने के दिए निर्देश
सरोजनीनगर-लखनऊ मंडलायुक्त रंजन कुमार ने गुरुवार को सरोजनीनगर के कानपुर रोड स्थित उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल पहुंचकर वहां बनाए जा रहे निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की खाली पड़ी जमीन को भी देखा। सरोजनीनगर तहसील कार्यालय के सामने स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा मौरंग, बालू आदि निर्माण सामग्री डालकर किए गए अवैध कब्जे पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने अपने मातहतों को जमीन पर अवैध तरीके से पड़ी निर्माण सामग्री हटवाने के निर्देश दिए। इस दौरान मंडलायुक्त ने स्कूल परिसर में क्षतिग्रस्त पड़ी सड़कों को भी देखा और उन्हें जल्द ही बनवाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सरोजनीनगर तहसील कार्यालय के सामने स्कूल की खाली पड़ी जमीन की पैमाइश करा कर उस पर बाउंड्री वाल बनवाने के निर्देश दिए। जिससे जमीन पर दोबारा कोई अवैध कब्जा ना कर सके। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा, सरोजनीनगर एसडीएम संतोष कुमार और उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल राजेश राघव भी मौजूद रहे।