खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ नगर निगम जोन एक प्रवर्तन दल टीम द्वारा मंगलवार को जोनल अधिकारी दिव्यांशु पांडेय के नेतृत्व में बर्लिंगटन चौराहे से उदयगंज होते हुये सदर पुल तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस अभियान दौरान करीब 50 ठेला एक दर्जन छोटा काउन्टर, कुर्सी, मेज, 22 स्थानों से नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण एवं सवारी गाडियों को हटाया गया तथा 11 चार पहिया व 19 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया। इसी क्रम में नगर निगम के ज़ोन-3 वार्ड लाला लाजपतराय में भवन संख्या 652 / 124 ग्राम सबौली से०-सी में बनी अवैध दीवाल को तोड़ा गया। यह कार्यवाई जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में किया गया इस दौरान 296 की टीम उपस्थित रही | ज़ोन-4 के अंतर्गत हनीमेन चौराहा से हुसड़िया चौराहा रोड के आस-पास व रोड के फुटपाथ पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमे फुटपाथ पर अतिक्रमण किये लोगो का सामान जब्त किया गया | इस दौरान सहायक नगर आयुक्त आकाश कुमार मौजूद रहे | नगर निगम जोन आठ क्षेत्र अंतर्गत वृन्दावन गेट व तेलीबाग शनि मंदिर से आकाश इन्कलेव मुख्य मार्ग पर लगने वाली फल मंण्डी व ठेलो के विरूद्ध अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर लगने वाली सभी फल मंण्डी व ठेलो को हटवाया गया, अभियान के दौरान 05 ठेला, 02 तराजू के साथ एक ट्रक सामान इत्यादि जब्त किया गया। यह अभियान जोनल अधिकारी अजित राय के नैतृत्व में चलाया गया |
